बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा शहर में एक ही परिवार के 32 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ एनडी शर्मा ने बताया कि पहले इस परिवार के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए थे। बाद में परिवार के अन्य सदस्यों की जांच में बड़ी संख्या में शेष सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
ये मामला शहर के फूटा कुआं इलाके का है। सीएमओ डॉक्टर एनडी शर्मा का कहना है कि परिवार के सभी लोगों की हालत स्थिर है और वह खाना-पीना कर रहे हैं। फिलहाल दिक्कत की कोई बात नहीं है।
झांसी : रिश्वत मांग रही महिला SI का वीडियो वायरल, निलंबित
शहर के फूटा कुआं इलाके में प्रशासन ने अधिकारियों की टीम भेजकर जांच अभियान तेज कर दिया है।
बांदा जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। अब तक आए कुल संक्रमित मामलों की संख्या 807 हो गई है जिनमें एक्टिव मामलों की संख्या 360 है।