काबुल। अफगानिस्तान के पश्चिमी हिस्से में भयानक भूकंप (Afghanistan Earthquake) आया है। बताया जा रहा है कि शनिवार को आए इस भूकंप में कम से कम 320 लोगों की मौत हो गई है, जबकि सैंकड़ों लोग घायल हो गये हैं। इस भूकंप (Earthquake) की तीव्रता रिक्टर स्केल पर पर 6।3 मापी गई। भूकंप के कारण कई घर ढह गए हैं। कुछ इलाकों में भूस्खलन के कारण लोगों के हताहत होने की भी खबरें हैं। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, इस भूकंप का स्रोत अफगानिस्तान के सबसे बड़े शहर हेरात से 40 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में था।
भूकंप का झटका महसूस होते ही उन इलाकों के निवासी अपने घर-दुकानें छोड़कर सड़कों पर निकल आए। उनके चेहरे पर डर का भाव था। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, मुख्य भूकंप के बाद रिक्टर पैमाने पर 5.5, 4.7, 6.3, 5.9 और 4.6 तीव्रता के पांच झटके आए।
भूकंप के तेज झटके से कांपी यहां की धरती, 6.1 रही तीव्रता
पिछले साल जून में अफगानिस्तान में आए भयानक भूकंप (Afghanistan Earthquake) में लगभग 1,000 लोगों की मौत हो गई थी। लगभग 10,000 लोग बेघर हो गए थे। उस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5।9 थी। इस साल मार्च में अफगानिस्तान और पाकिस्तान की सीमा पर आए 6।5 तीव्रता के भूकंप में 13 लोग मारे गए थे।