पिछले कई दिनों से लगातार गिरावट के बाद देश में कोरोना संक्रमण के नये मामले फिर बढ़े हैं लेकिन स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामलों में कमी बरकरार रही।
गत 30 नवम्बर से कोरोना के दैनिक मामले 35 हजार के आसपास आ रहे थे और मंगलवार को यह संख्या 26,567 रही लेकिन बुधवार को यह फिर 30 हजार को पार कर गयी1।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 32,080 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमण के कुल मामले 97.35 लाख हो गये। इस दौरान 36,635 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को शिकस्त देने वालों की संख्या 92.15 लाख हो गयी है तथा सक्रिय मामले 4957 की कमी से 3.78 रह गये हैं। इसी अवधि में 402 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,41,360 हो गया है।
देश में कोरोना मामलों की रिकवरी दर 94.66 और सक्रिय मामलों की दर 3.89 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है।
भारतीय बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने क्रिकेट से किया संन्यास का ऐलान
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 6365 मरीज स्वस्थ हुए और सक्रिय मामले 2392 कम हुए जबकि इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 53 रही। राज्य में सक्रिय मामले अब 74,460 रह गये हैं। मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 47,827 हो गया है, वहीं अभी तक 17.37 लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।
केरल में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 5.82 लाख से अधिक हो गयी तथा सक्रिय मामले कम होकर 59,873 रह गये हैं जबकि 2472 लोगों की मौत हो चुकी है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों की संख्या 176 कम होकर 22,310 रह गयी। यहां अब तक 9763 लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि 5.65 लाख से ज्यादा मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं।
लखनऊ: भारत बंद के दौरान दुकानों का शटर डाउन कराते SI का वीडियो वायरल, सस्पेंड
दक्षिणी राज्य कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 248 बढ़कर 25,034 रह गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 11,880 पर पहुंच गया है तथा अब तक 8.58 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। आंध्र प्रदेश में इस दौरान सक्रिय मरीजों की संख्या 197 कम होकर 5429 रह गयी। राज्य में अब तक कोरोना से 7042 लोगों की मौत हुई है और 8.60 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।
आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सक्रिय मामले 358 घटकर 21,374 रह गये हैं तथा इस महामारी से 7967 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक करीब 5.28 लाख मरीज स्वस्थ हुए हैं।
PM मोदी ने सोनिया गांधी को दी जन्मदिन की बधाई, करी दीर्घायु जीवन की कामना
तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 10,588 हो गयी है तथा अभी तक 11,822 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में अब तक 7.70 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। ओडिशा में सक्रिय मामले घटकर 3159 रह गये हैं और 1784 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 3.16 लाख से अधिक हो गयी है।
तेलंगाना में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 7661 रह गए हैं और 1480 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2.66 लाख से अधिक लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।
पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले कम होकर 23,750 रह गये हैं और 8820 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 4.75 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। पंजाब में सक्रिय मामले घटकर 7274 रह गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 1.45 लाख से अधिक हो गई है जबकि अब तक 4964 लोगों की मौत हो चुकी।
J&K: बारामुला के पाटन में हुआ ग्रेनेड से हमला, तीन नागरिक घायल
मध्य प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 13,280 रह गयी है तथा अब तक दो लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3358 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में सक्रिय मामले 19,516 रह गये हैं और 2.27 लाख लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं वहीं 3025 मरीजों की मौत हो चुकी है।
गुजरात में सक्रिय मामले 14,272 रह गये हैं तथा 4110 लोगों की मौत हुई है और दो लाख से अधिक लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले 5459 रह गये हैं। राज्य में कोरोना से 1300 लोगों की मौत हुई है जबकि 2.32 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।
लखनऊ: भारत बंद के दौरान दुकानों का शटर डाउन कराते SI का वीडियो वायरल, सस्पेंड
कोरोना महामारी से अब तक हरियाणा में 2624, राजस्थान में 2468, जम्मू-कश्मीर में 1761, उत्तराखंड में 1307, असम में 997, झारखंड में 988, हिमाचल प्रदेश में 753, गोवा में 701, पुड्डुचेरी में 615, त्रिपुरा में 373, मणिपुर में 311, चंडीगढ़ में 296, लद्दाख में 122, मेघालय में 122, सिक्किम में 117, नागालैंड में 67, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 61, अरुणाचल प्रदेश में 55 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।