Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान 3257 नए मामले, 4034 लोगों ने दी कोरोना को मात

पटना। बिहार में पिछले चौबीस घंटे के दौरान कोरोना संक्रमित 3257 व्यक्ति से अधिक 4034 पॉजिटिव ठीक होकर घर लौट गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को 17 अगस्त की जांच रिपोर्ट के हवाले से बताया कि राज्य में पिछले चौबीस घंटे के दौरान कोरोना से 3257 लोगों के पॉजिटिव होने से अबतक कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 109875 हो गई है वहीं, इस अवधि में संक्रमितों से अधिक 4034 संक्रमितों के ठीक होने से अबतक स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 80740 हो गई है।

इस बीच सूचना एवं जनसंपर्क सचिव अनुपम कुमार ने मंगलवार को कहा कि कोरोना जांच में तेजी आने से संक्रमण की दर घटी है। बड़ी संख्या में लोग स्वस्थ हो रहे हैं, जिससे रिकवरी दर में लगातार वृद्धि हो रही है। बिहार का संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 73.48 प्रतिशत हो गई है। उन्होंने बताया कि रोजगार सृजन पर सरकार का पूरा ध्यान है और लॉकडाउन अवधि से लेकर अभी तक 05 लाख 58 हजार 593 योजनाओं के तहत 13 करोड़ 47 लाख से अधिक मानव दिवसों का सृजन किया जा चुका है।

दिल्ली मेट्रो कर्मचारियों के वेतन को लेकर केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला

स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 4034 लोग स्वस्थ हुए हैं और अब तक 80740 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में बिहार में कोरोना के 28576 एक्टिव मरीज हैं। उन्होंने बताया कि 17 अगस्त को 112781 सैंपल की जांच की गई है और अब तक की गयी कुल जांच की संख्या 18 लाख 99 हजार 970 है।

अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जितेंद्र कुमार ने बताया कि पिछले चौबीस घंटे के दौरान जारी लॉकडाउन के प्रावधानों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एक कांड दर्ज किया गया है और 18 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है। इस दौरान 756 वाहन जब्त किये गये हैं और 21 लाख 27 हजार 450 रुपये की राशि जुर्माने के रुप में वसूल की गई है। इस तरह 01 अगस्त से अब तक 54 कांड दर्ज किये गए हैं और 95 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है। कुल 12231 वाहन जब्त किए गए हैं और तीन करोड़ 12 लाख 98 हजार 770 रुपए की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है।

श्री कुमार ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वाले लोगों पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है। पिछले 24 घंटे में मास्क नहीं पहनने वाले 5496 व्यक्तियों से दो लाख 74 हजार 800 रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है। इस तरह 01 अगस्त से अब तक मास्क नहीं पहनने वाले 92713 व्यक्तियों से 46 लाख 35 हजार 650 रुपये की जुर्माना राशि वसूल की गई।

Exit mobile version