Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

32MP ड्यूल सेल्फी कैमरा और 8GB रैम वाले फोन पर मिल रहा भारी डिस्काउंट ऑफर

vivo v19

vivo v19

नई दिल्ली। Amazon Deal of the Day एक लिमिटेड पीरियड सेल होगी, जो आज यानी 6 जनवरी 2021 की रात 12 बजे तक जारी रहेगी। इस सेल में ग्राहक के पास सस्ते में Vivo v19 स्मार्टफोन खरीदने का मौका होगा। फोन की खरीद पर डिस्काउंट ऑफर, एक्सचेंज ऑफर समेत कई तरह के फायदे मिल रहे हैं। आइए जानते हैं Vivo V19 स्मार्टफोन पर मिलने वाले डिस्काउंट ऑफर के बारे में विस्तार से-

यूपी में ATS की बड़ी कार्रवाई, एक साथ पांच ठिकानों पर मारा छापा

कीमत और ऑफर

Vivo V19 स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट Amazon पर करीब 6000 रुपये की छूट पर 24,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। फोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन में आता है। ग्राहक इस फोन को 1,176 रुपये प्रतिमाह की EMI पर खरीद पाएंगे। इसके अलावा फोन की खरीद पर 16,200 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। फोन दो कलर ऑप्शन Mystic Silver, Piano Black में आता है।

33वें गुवाहाटी पुस्तक मेले में शामिल हुए कई कलाकार, उर्मिला महंता ने अपने पिता गिरिधर महंता के नाटक त्रिधारा को किया प्रस्तुत

Vivo V19 में कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जिसमें पंच होल डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 6.44 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले मौजूद है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 712 चिपसेट पर काम करता है और इसमें दी गई स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से एक्सपेंड किया जा सकता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।

सावधान : ड्राईफ्रूट के अधिक सेवन से आप हो सकते हैं बीमार

Vivo V19 कैमरा

Vivo V19 में क्वाड रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर मौजूद है, जबकि 8MP का वाइड एंगल लेंस, 2MP का बोकह इफेक्ट और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल है। फोन में ड्यूल सेल्फी कैमरा दिया गया है जो कि इसकी मुख्य यूएसपी है। इसमें 32MP का प्राइमरी सेंसर और 8MPका वाइड एंगल लेंस मौजूद है। फोन के फ्रंट और बैक दोनों दोनों कैमरों में सुपर नाइट मोड और अल्ट्रा स्टेबल वीडियो सपोर्ट दिए गए हैं। पावर बैकअप के लिए इसमें 4,500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

Exit mobile version