Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

9वीं और 11वीं के 34000 स्टूडेंट्स को दिल्ली सरकार के स्कूलों में दी जाएगी वोकेशनल ट्रेनिंग

big project content education

बड़ा प्रोजक्ट सम्रग शिक्षा

नई दिल्ली| 2018-19 के एकेडमिक सेशन में ड्रापआउट करने वाले 9वीं और 11वीं के करीब 34000 स्टूडेंट्स को दिल्ली सरकार के स्कूलों में वोकेशनल ट्रेनिंग दी जाएगी। ये स्टूडेंट्स फ्री में अपने पसंद की वोकेशन ट्रेनिंग ले सकते हैं।  इसके लिए एक बड़ा प्रोजक्ट सम्रग शिक्षा दिल्ली ईकाई की तरफ से मैनेज किया जाएगा। नेशनल अर्बन लाइवलीहुड मिशन एंड डिपार्टमेंट  ऑफ ट्रेनिंग एंड टेक्निकल एजुकेशन के सहयोग से मैनेज किया जाएगा।

मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरियों अब बाहरियों की नो एंट्री

सरकुलर के मुताबिक इन बच्चों को उनके पसंद के मुताबिक वोकेशनल ट्रेनिंग दी जाएगी, इससे उनमें आवश्यक स्किल्स बढ़ेंगे और जीविका के लिए रोजगार क्षमता बढ़ेगी। सम्रग शिक्षा का लक्ष्य 9वीं के 27,970 और 11वीं के 6,755 स्टूडेंट्स तक पहुंचने का लक्ष्य है।

मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरियों अब बाहरियों की नो एंट्री

इसलिए हम इन स्टूडेंट्स के साथ ये पाइलेट प्रोजक्ट शुरू कर रहे हैं। ये स्टूडेंट्स रोजगार और इंटर्नशिप के लिए उपयुक्त हैं। एक बार हम इन बच्चों को स्किल ट्रेनिंग दे दें, उसके बाद हम 14 साल से ऊपर के उम्र के स्कूल ड्रॉपआउट को बच्चों तक भी बढ़ाएंगे।

Exit mobile version