Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रोफेसर से 35 लाख रुपये ठगने वाला गिरफ्तार

Arrested

arrested

शाहजहांपुर। जिले के एक प्रोफेसर से 35 लाख 65 हजार रुपये की ठगी करने वाले ठग को साइबर क्राइम सेल और थाना सदर बाजार पुलिस की संयुक्त टीम ने बरेली से गिरफ्तार (Arrested) कर लिया । पुलिस अधीक्षक एस आनंद आज शनिवार को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि साइबर क्राइम सेल व थानां सदर बाजार पुलिस की संयक्त टीम ने थाना सदर बाजार पर दर्ज ठगी के एक मामले की जांच कर रही है। टीम ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर शुभम अधिकारी निवासी सी-119 सेक्टर-122 , थाना सेक्टर- 71 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर को बरेली में बरेली – पीलीभीत रोड, बडा बाईपास फ्लाईओवर के पास गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि ठग ने शाहजहांपुर में स्थित जीएफ कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर अकील अहमद से फोन पर सम्पर्क किया और बीमा पॉलिसी व पेंशन स्कीम के लुभावने वादे दिखाकर 35 लाख 65 हजार 149 रूपये ठग लिए थे। जिसकी विवेचना पुलिस और साइबर क्राइम सेल कर रही थी।

एसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी से पूछताछ में गाजियाबाद निवासी रोहित कश्यप का नाम सामने आया है। रोहित गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ कॉल सेन्टर चलाता है । गिरोह फोन कर बीमा पॉलिसी तथा पेन्शन प्लान के नाम पर लोगों को गुमराह कर रुपये ठग लेते हैं।

आनंद ने बताया कि यह गिरोह अबतक कई लोगों को अपना निशाना बना कर उनसे करोड़ों रूपये की ठगी कर चुका है। उन्होंने बताया की आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर विधिक कार्यवाही की जायेगी और पूछताछ के दौरान जो अहम जानकारी मिली है उसके आधार पर कार्यवाही की जा रही है।

Exit mobile version