Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अब राशन की दुकानों पर मिलेगा ब्यूटी प्रोडक्ट मिठाई समेत 35 तरह की वस्तुएं, देखें लिस्ट

Ration Shop

Ration Shop

लखनऊ। योगी सरकार (Yogi Government) ने आम लोगों की सुविधा के लिए एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। अब उत्तर प्रदेश में राशन की दुकानों (Ration Shop) पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अधीन दूध, साबुन, मिठाई समेत करीब 35 तरह की वस्तुएं मौजूद होंगी। इस संबंध में खाद्य एवं रसद विभाग ने बिक्री वाली वस्तुओं की सूची जारी की है।

मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये वस्तुएं उन मुख्य सड़कों पर बनी राशन की दुकानों (Ration Shop) पर उपलब्ध होंगी जहां से भारी गाड़ियों की आवाजाही हो सकेगी। इस संबंध में शासन ने शासनादेश जारी किया है। इससे उचित दर के दुकानों के दुकानदारों की आय भी बढ़ेगी और लोगों को उचित मूल्य पर दैनिक उपयोग की वस्तुएं भी उपलब्ध हो सकेंगी।

ये 35 वस्तुओं होंगी उपलब्ध

दूध, बिस्किट, ब्रेड, गुड़, घी, नमकीन, सूखे मेवे(पैक्ड), मिठाई(पैक्ड), मसाले, दूध पाउडर, बच्चों के कपड़े, राजमा, सौंदर्य प्रसाधन सामग्री, सोयाबीन, क्रीम, धूपबत्ती, कंघी, दर्पण, झाड़ू, पोंछा, ताला, छाता, रेनकोट, वॉल हैंगर, टूथब्रश, डिटर्जेंट, मच्छरोधी अगरबत्ती, बर्तन धोने वाले बार, इलेक्ट्रिक सामान, टॉर्च, दीवार घड़ी, माचिस, जूट और नायलॉन रस्सी, प्लास्टिक पानी पाइप, प्लास्टिक बाल्टी, मग और छलनी।

Exit mobile version