Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शादी की दावत में पहुंचे 350 मेहमान, वर-वधू के पिता समेत तीन पर दर्ज हुआ मुकदमा

wedding party

wedding party

उत्तर प्रदेश के मेरठ में शादी समारोह के दौरान कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन न करना, सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाना परिवारवालों को भारी पड़ गया।

यहां वर-वधू के पिता के साथ ही गेस्ट हाउस के मालिक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एएसपी कैंट ईरज राजा का कहना है कि शादी समारोह के दौरान बैंड इत्यादि मिलाकर 100 से अधिक संख्या नहीं होनी चाहिए लेकिन यहां 300 से 350 लोग पाए गए। लिहाज़ा ये कार्रवाई की गई है।

धान क्रय केन्द्रों पर किसानों को फसल बेचने में असुविधा न हो : योगी

मेऱठ के लालकुर्ती स्थित बैजल भवन में शादी समारोह के दौरान न तो लोगों ने मास्क लगा रखा था और न ही यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा था। यहां सैनेटाइज़र की भी व्यवस्था नहीं की गई थी। शादी में शामिल लोगों की संख्या 300 से 350 थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे कार्यक्रम की वीडियो बनाई और अफसरों को सूचना दी। इसी सूचना और वीडियो के आधार पर पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बताया जाता है कि यहां कसेरूखेड़ा ऊंचा मोहल्ला निवासी वीर सिंह की बेटी की शादी के लिए ग्रास मंडी सदर बाज़ार निवासी राजू चौहान की बारात आई थी। शादी में शामिल लोगों की संख्या निर्धारित से काफी ज्यादा थी।

स्टार स्पोर्ट्स को मिले क्रिकेट साउथ अफ्रीका के मीडिया राइट्स

लिहाज़ा ये सख्त कार्रवाई की गई है। एएसपी कैंट ईरज राजा का कहना है कि मेरठ में शादी समारोह के दौरान कोविड गाइडलाइंस का पालन न करने पर मुकदमा दर्ज होने का ये पहला मामला है। उन्होंने कहा कि शादी समारोह के दौरान अगर कहीं भी कोविड गाइडलाइंस का पालन न किया गया सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version