Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लखनऊ में कोरोना के 24 घंटों में 351 नए मामले, 313 मरीज रोगमुक्त

ठंड बढ़ने के साथ कोरोना ने भी कहर बरपाना शुरू कर दिया है। लगातार संक्रमण के बढ़ते मालमों के क्रम में रविवार को 351 और लोग चपेट में आ गये और बीते चौबीस घंटों में 6 मरीजों की मौत हो गयी। इसके अलावा 313 मरीजों को संक्रमण मुक्त घोषित किया गया।

केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि लखनऊ निवासी 50 साल के मरीज की इलाज के दौरान हृदय गति रुकने से मौत हो गयी। रोगी एक नवम्बर को कोरोना वार्ड में भर्ती किया गया था। डाक्टरों के अनुसार कार्डियोपल्मोनरी अरेस्ट के कारण उसने दम तोड़ दिया।

एसजीपीजीआई लखनऊ बना देश का तीसरा सर्वश्रेष्ठ सरकारी अस्पताल, सर्वे में खुलासा

सीएमओ कार्यालय के प्रवक्ता योगेश रघुवंशी ने बताया कि इंदिरा नगर में 35, अलीगंज में 16, गोमती नगर में 38, रायबरेली रोड पर 21, आशियाना में 20, विकास नगर में 11, कैंट में 22, आलमबाग में 19, चौक में 19, हजरतगंज में 12, महानगर में 16, हसनगंज में 13, जानकीपुरम में 13, मड़ियांव में 10 व चिनहट में 10 पाजिटिव रोगी पाये गये।

उन्होंने बताया कि रविवार को 313 रोगियों को स्वस्थ होने के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया। कोरोना की चपेट में आने वाले मरीजों के परिचितों की जांच के लिए कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 10389 लोगों के सै पल लिये गये है।

LPG ग्राहक का होता है दुर्घटना बीमा, 30 लाख तक का मिलता है कवर

कोरोना मरीजों का पता चलने पर 130 रोगियों को हास्पिटल भेजने के लिए ए बुलेंस भेजी गयी। केवल 71 रोगियों को हास्पिटल में भर्ती कराया जा सका जबकि 59 रोगियों ने होम आईसोलेशन की अनुमति मांग ली।

होम आईसोलेशन रोगियों की संख्या- 51696

होम आईसोलेशन पूरा करने वाले रोगी- 49583

सक्रिय होम आईसोलेशन रोगी – 2113

 

Exit mobile version