देश में कोरोना (Corona) फिर वापसी कर रहा है। एनसीआर के गाजियाबाद में फिर एक नया मरीज मिला है। नोएडा में भी एक मरीज मिलने से टेंशन बढ़ गई है। यूपी के ही लखनऊ में भी कोरोना संक्रमित मरीज पाया गया है। बिहार के पटना में दो नए मरीज मिले हैं। इन सभी मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री है। सरकार से लेकर प्रशासन तक अलर्ट है और लोगों को मास्क पहनने और भीड़-भाड़ इलाके में जाने से बचने की सलाह दे रहा है।
बता दें कि इससे पहले केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और गोवा में नए सब-वैरिएंट के कोविड मामले सामने आए हैं। गोवा में कोरोना के सैंपलों में सब-वैरिएंट JN.1 पाया गया है। लेकिन ये पुराने मामले हैं और अब एक्टिव नहीं हैं। इस तरह का पहला मामला 8 दिसंबर को केरल में पाया गया था, जिसके बाद केंद्र ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से निरंतर निगरानी बनाए रखने की सलाह दी थी। बेंगलुरु में छह दिन पहले एक मरीज की मौत हो गई थी।
नोएडा में पाया गया संक्रमित
वहीं, नोएडा में कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 संक्रमित मरीज मिला है। 42 साल का मरीज नेपाल से लौटा था और यहां नोएडा के सेक्टर-36 का रहने वाला है। दिल्ली से सटे गुरुग्राम में काम करता है। स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल लेकर जीनोम सिक्वेंसिंग की जांच के लिए भेज दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने जिला अस्पताल और अन्य स्वास्थ्य केंद्र में संदिग्ध मरीजों की जांच करने के निर्देश जारी किए हैं। संदिग्ध मरीजों की जांच के लिए जिला अस्पताल में अलग काउंटर बनाया गया है। फिलहाल, यहां एंटीजन जांच चल रही है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि पॉजिटिव केस आने पर आरटीपीसीआर जांच की जाएगी। निजी अस्पतालों में भी पॉजीटिव केस आने पर तुरंत सूचना देने के निर्देश जारी किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि तैयारी को लेकर जल्द ही जिला अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्रों में मॉक ड्रिल कराई जाएगी।
लखनऊ में महिला मरीज कोरोना (Corona) संक्रमित
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी कोरोना से संक्रमित एक मरीज मिला है। 75 साल की महिला मरीज मानक नगर थाना क्षेत्र के चंदरनगर में रहती है। उसे दो दिन से सर्दी-जुकाम और बुखार आ रहा था। वो हफ्ते पहले ही थाईलैंड से लौटी है। कोविड जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. निशांत निर्वाण ने बताया कि महिला को कोरोना के सामान्य लक्षण हैं। टीम ने कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग भी की है। हालांकि, उन लोगों में कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए। मरीज को होम आइसोलेशन में रखा गया है। जरूरी ट्रीटमेंट किया जा रहा है। महिला को कोरोना के नए वैरिएंट जेएन 1 की शिकायत नहीं है।
पटना में भी कोरोना के दो नए मरीज मिले
बिहार की राजधानी पटना में भी कोरोना के दो मरीज मिले हैं। एक मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री केरल और दूसरे की असम मिली है। दोनों के सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग करवाई जाएगी। आगे की जांच के बाद JN.1 वैरिएंट को लेकर स्थिति साफ हो सकेगी। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि एक मरीज बांका जिले का रहने वाला है। दूसरा मरीज पटना का निवासी है। इन दोनों युवकों की उम्र 25 और 29 साल है।
राजस्थान में 4 एक्टिव केस हुए
राजस्थान में कोरोना के नए सब-वैरिएंट के 2 और मामले सामने आए हैं। अब वहां कोरोना के नए सब-वैरिएंट के 4 मरीज हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए एडवाइजरी जारी की है। लोगों को हल्की सर्दी, खांसी, बुखार या गले में खराश होने पर समय पर चिकित्सकीय सलाह लेने की अपील की है। बुधवार को जैसलमेर में जेएन।1 सब-वैरिएंट के दो मामले सामने आए थे। जबकि गुरुवार को जयपुर में इसी सब-वैरिएंट के दो और मामले सामने आए हैं। एक मरीज झुंझुनू का निवासी है, जबकि दूसरा भरतपुर का रहने वाला है।
एक दिन पहले 358 मरीज मिले थे
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में गुरुवार को पिछले 24 घंटे में 358 नए केस मिले हैं। कोविड-19 केसों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। कोविड के सब वैरिएंट JN.1 की वजह से मरीजों की संख्या में बढ़ रही है। JN.1 का पहला मरीज केरल में पाया गया था। सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे में 6 मौतें हुई हैं। इनमें तीन केरल, दो कर्नाटक और एक पंजाब में मरीज की जान गई है। देश में मरने वालों की संख्या 5,33,327 हो गई है। ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,70,576 हो गई है। देश का रिकवरी रेट 98.81 प्रतिशत हो गया है।
भीड़ में मास्क लगाने की सलाह’
स्वास्थ्य विभाग और WHO का कहना है कि फिलहाल पैनिक होने की जरूरत नहीं हैं। बस सावधानी जरूर बरतें। WHO ने बुधवार को कोरोना को ‘वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट’ के रूप में वर्गीकृत किया है। गाइडलाइन में कहा है कि भीड़भाड़ वाले या बंद स्थान और दूषित हवा वाले इलाकों में मास्क जरूर पहनें। सोशल डिस्टेंसिंग को भी आदत में डालें। यह जरूरी भी है। कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 के मरीज बढ़ने के बाद कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में एडवाइजरी जारी की गई है।