Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चूल्हे की चिंगारी ने मचाई तबाही, गांव के 36 मकान जलकर हुए राख

A huge fire broke out in a 24-storey building

A huge fire broke out in a 24-storey building

सीतापुर। थानाक्षेत्र सकरन के टापरपुरवा गांव में रविवार दोपहर खाना बनाते समय चूल्हे से निकली चिंगारी से 36 घर जल गए। दो घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। गृहस्थी का सारा सामान जलने से ग्रामीणों के सामने परिवार के भरण-पोषण का संकट गहरा गया है। उधर, लहरपुर के गांव टिकोना के मजरा चंदवासोत में भी पांच घर जल गए।

टापरपुरवा में दोपहर के समय उत्तम के यहां खाना बन रहा था। तेज हवाएं चलने के कारण अचानक चूल्हे से निकली चिंगारी से छप्पर में आग लग गई। कुछ ही देर में आग (Fire) ने भयानक रूप ले लिया। जब तक ग्रामीण आग बुझाते तब तक 35 मकानों तक आग पहुंच गई। सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने आग पर काबू पाया।

मुख्यमंत्री योगी ने जी-20 सम्मेलन का किया शुभारम्भ

वहीं, लहरपुर के गांव टिकोना के मजरा चंदवासोत के घनश्याम के घर भी खाना बनाते समय आग लग गई। पड़ोस के पांच मकान भी इसकी चपेट में आ गए। नायब तहसीलदार अशोक यादव ने बताया कि क्षति का आंकलन किया जा रहा है।

Exit mobile version