Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

AAP के कई विधायक ‘Not Reachable’, दिलीप पांडेय बोले- 40 MLAs तोड़ने की कोशिश

Arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal

नई दिल्ली। दिल्ली में मचे सियासी घमासान के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) के कई विधायकों के संपर्क में न होने की बात सामने आ रही है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, पार्टी के कई विधायकों से संपर्क नहीं हो पा रहा है। बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal) के घर पर आज 11 बजे विधायक दल की बैठक होनी है।

केजरीवाल ( Arvind Kejriwal) के आवास पर हो रही बैठक में पहुंचे तिमारपुर से आप विधायक दिलीप पांडेय ने दावा किया है कि 40 विधायकों को तोड़ने की कोशिश हुई। उन्होंने कहा कि ईडी इस मामले में जांच करे कि इन 40 विधायकों को तोड़ने के लिए 20 करोड़ के हिसाब से 800 करोड़ कहां से आए?

इससे पहले आम आदमी पार्टी के 4 विधायकों ने बीजेपी पर 20 करोड़ रुपए ऑफर करने और धमकाने का आरोप लगाया था। ऐसे में आम आदमी पार्टी को आशंका है कि कहीं BJP उनके विधायक ना तोड़ ले। इसलिए बुधवार शाम आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में तय हुआ कि सभी विधायकों को बुलाया जाए। इस बैठक में नजर इस बात पर रहेगी कि कितने विधायक मीटिंग में पहुंचते हैं। बता दें कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी के 62 विधायक हैं।

एक दिन पहले ही 24 अगस्त को आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया था। आप ने दावा किया था कि बीजेपी दिल्ली की केजरीवाल सरकार को गिराने की साजिश रच रही है। इसके लिए बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के चार विधायकों को 20-25 करोड़ रुपए का ऑफर दिया है।

सीएम के करीबी को ED ने किया गिरफ्तार, प्रेम प्रकाश के घर से मिली थीं दो AK-47

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाया था। संजय सिंह ने कहा था,’मैं नरेंद्र मोदी सरकार की साम दाम दंड भेद का पर्दाफाश करूंगा। मैं आज खुलासा करूंगा कि प्रधानमंत्री कैसे दिल्ली सरकार को गिराने का प्रयास कर रहे हैं’।

संजय सिंह ने कहा था कि बीजेपी के लोग हमारे विधायकों से मिलने आते हैं और धमकी देते हैं कि मनीष सिसोदिया की तरह फर्जी मुकदमे लगा देंगे। उन्होंने कहा था कि सरकार तोड़ने का बीजेपी का यही तरीका है। लेकिन मनीष सिसोदिया के मामले में ये प्रयोग फैल हो गया। इसलिए अब विधायकों को तोड़ने के लिए 20 और 25 करोड़ का लालच दिया जा रहा है।

Exit mobile version