फर्रूखाबाद। फर्रूखाबाद जिले में 36 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इसके बाद जिले में इनकी संख्या बढ़कर 1278 हो गयी।
यह जानकारी अधिकारिक सूत्रों ने दी है। उन्होंने बताया कि जिले में पिछले 24 घण्टों के दौरान प्राप्त जांच रिपोर्ट में 36 और कोरोना संक्रमित मिले हैं। इन संक्रमितों में फर्रूखाबाद शहर कोतवाली क्षेत्र में सर्वाधिक 12 संक्रमित मिले, इनमें एक पांच वर्षीय बालक के अलावा सात पुरूष तथा चार महिलाएं शामिल हैं।
बीजेपी के अध्यक्ष नलिन कुमार कटील कोरोना संक्रमित, अस्पताल में हुए भर्ती
इसके अलावा अन्य संक्रमित फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र, कमालगंज ,कायमगंज, शमसाबाद, नवावगंज तथा राजेपुर के विभिन्न इलाके के रहने वाले हैं। इन सभी को अलग-अलग कोविड-19 एल-वन अस्तपालों में में भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमित 1278 में से अभी तक 546 मरीज ठीक हो चुके हैंं जबकि 21 की मृत्यु हो चुकी है। अभी 323 प्रतिष्ठित लोगों को होम क्वारेंटाइन किया गया तथा 389 एक्टिव मरीजों का उपचार जारी है।