Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी के इस जिले में कोरोना किस्फोट, कस्तूरबा गांधी स्कूल की 37 छात्राएं पॉजिटिव

corona

corona

लखीमपुर। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में कोरोना (Corona) बम फूटा है। यहां एक स्कूल में 37 छात्राओं और एक स्टाफ के कोरोना संक्रमित निकलने से हड़कंप मच गया। इस समय जिले में कोरोना के 41 एक्टिव मामले हैं।

लखीमपुर खीरी के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ। संतोष गुप्ता ने न्यूज एजेंसी को बताया कि मितौली ब्लॉक के कस्तूरबा स्कूल में कोरोना के एकसाथ 38 मरीज मिले हैं। इनमें 37 छात्राएं और एक स्कूल स्टाफ है। ये छात्राएं 23 मार्च को कोरोना (Corona) संक्रमित पाई गई थीं। सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता ने एडिशनल सीएमओ डॉ. अनिल गुप्ता के साथ स्कूल का दौरा किया था।

सीएमओ ने बताया कि कस्तूरबा स्कूल के 38 मरीजों के अलावा दो और लोग भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से एक मरीज मितौली और दूसरा बहजाम ब्लॉक का रहने वाला है। जिले के डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमित पाई गईं सभी छात्राएं स्वस्थ हैं और किसी भी तरह का तनाव लेने की जरूरत नहीं है।

देश में कोरोना का कहर, 24 घंटे में हुई 4 मौत

उन्होंने बताया कि कोविड संक्रमित लोगों को मेडिसिन किट उपलब्ध करा दी गई है और किसी भी इमरजेंसी से बचने के लिए कस्तूरबा स्कूल के बाहर एम्बुलेंस तैनात कर दी गई है।

Exit mobile version