नए कृषि कानून के विरोध में किए जा रहे है किसान आंदोलन का आज 37वां दिन है। सिंघु बॉर्डर पर आज 80 किसान संगठनों की 2 बजे बैठक है। इससे पहले किसान और सरकार के बीच सातवें दौर की बातचीत में पूरा समाधान तो नहीं निकला लेकिन विवाद के दो मुद्दों पर सहमति बन गई।
किसानों को भी उम्मीद बंधी है, लेकिन दिल्ली बॉर्डर पर किसान टस से मस नहीं हुए हैं। उनका धरना जारी है. कृषि कानूनों के खिलाफ वो अब भी आवाज बुलंद कर रहे हैं।
पीएम मोदी ने दी नववर्ष की शुभकामनाएं, कहा- आपके जीवन में खुशियां और समृद्धि आए
चार जनवरी को आठवें दौर की बैठक तय की गई है। इस बैठक से पहले किसान आगे की रणनीति बनाएंगे।
किसानों के प्रदर्शन के कारण चिल्ला और गाजीपुर बॉर्डर को बंद कर दिया गया है। इन दोनों रास्ते से दिल्ली से नोएडा और गाजियाबाद की ओर लोग आते-जाते हैं।
चीन में नए कोरोना वायरस स्ट्रेन का पहला मामला सामने आया, हड़कंप
फिलहाल, हाइवे पूरी तरह से बंद है और लोगों से डीएनडी रूट लेने की सलाह दी जा रही है।