Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना काल में पैरोल पर रिहा हुए बंदियों में से 38 फरार, इटावा जेल में मचा हड़कंप

Etawa jail

Etawa jail

उत्तर प्रदेश की इटावा जिला जेल से कोरोना काल में पैरोल पर रिहा किये गये कैदियों में से 38 कैदी फरार होने से हडकंप मचा है।

इटावा जिला जेल के अधीक्षक राजकिशोर सिंह ने बताया कि कोरोना काल में जेल से पैरोल पर रिह किये गये कैदियो में से 38 कैदियो को कोई पता नहीं लग रहा है । इन सभी की खोज के लिए जेल प्रशासन की ओर से जिला प्रशासन को पत्र लिखा गया है ।

उन्होंने बताया कि जिनकी अपराधी प्रवृति की होती है ,उनको सुधारने के चाहे जितने प्रयास किए जाएं, लेकिन वह सुधरते नहीं हैं। कोरोना काल में सात साल से कम सजा वाले सजायाफ्ता अपराधियों को कोरोना काल में घर पर रहने के लिए निर्धारित समय तक के लिए पैरोल पर जेल से मुक्त किया गया था। समयावधि बीतने के बावजूद अभी तक 38 कैदी लापता हैं। प्रशासन इनकी तलाश में सक्रिय हो गया है।

यूपी में पार्टी के लिए जगह तलाशने निकले ओवैसी, 12 जनवरी को करेंगे पूर्वांचल का दौरा

गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी के व्यापक रूप को देखते हुए उच्चतम न्यायालय ने ऐसे कैदियों को शुरू में आठ सप्ताह यानी करीब दो माह के लिए मुक्त करने का निर्देश दिया । इसके तहत शासनादेश जारी होने पर जिलाधिकारी के निर्देश जेल प्रशासन ने बीते माह मार्च के अंतिम तथा अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह तक 57 सजायाफ्ता कैदियों को पैरोल पर आठ सप्ताह के लिए मुक्त कर दिया था।

बाद में महामारी का प्रकोप निरंतर बढ़ने पर पैरोल अवधि और बढ़ा दिया गया था। इन सभी को सही ढंग से रहने और निर्धारित समय पर जेल हाजिर होने की चेतावनी दी गई थी।

निर्धारित समय 18 नवम्बर को जब कैदी जेल वापस नहीं लौटे तो जेल प्रशासन ने सूचना प्रकशित कराई तो पता चला कि एक कानपुर देहात में अपराध करने के कारण वहां पकड़ा गया, 18 स्वतः ही जेल आ गए लेकिन 38 अभी तक जेल नहीं आए।

Exit mobile version