रामपुर (मुजाहिद खाँ)। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ एवं पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने बंदियों को पैरोल पर छोड़े जाने को लेकर जिला कारागार का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान पैरोल के संबंध में शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार चिन्हित मामलों पर चर्चा की गई तथा जेल अधीक्षक पी0डी0 सलोनिया को शासनादेश के अनुरूप जरूरी कार्यवाही के लिए निर्देश दिए।
वहीं जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ ने कहा कि पैंडेमिक पैरोल के लिए बैठक आयोजित की गई थी जिसमें निर्णय लेना था कि जो जो बंदी जेल में है उसमें से किस को पैरोल पर छोड़ा जाना है। उसमें 65 साल से ऊपर के 23 बंदियों पर विचार किया गया।
पहले भी 38 बंदियों को पैरोल पर छोड़ा जा चुका है जोकि प्रतिबंधित क्राइम में नहीं थे। आज भी जो शासनादेश है उसमें भी जो प्रतिबंधित क्राइम है उसमें पैरोल पर छोड़ने पर मनाही की गई है, उनको प्रस्तुत किया गया था उस पर कमेटी ने निर्णय लिया है कि जो शासनादेश है।
’अरे अखिलेश! आंखे खोलो, उप्र में लग रही फ्री वैक्सीन : सिद्धार्थ नाथ सिंह
उसके क्रम में उस पर अभी कोई विचार नहीं किया जा सकता है पहले जो प्रतिबंधित श्रेणी में नहीं थे उनमें से 38 बंदियों को पैरोल पर छोड़ा जा चुका है। अब जो हैं वो प्रतिबंधित श्रेणी में है इसलिए उन्हें नहीं छोड़ा जा सकता।