Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इस मेले में गाय-भैंस करेंगी रैंप वॉक, मिलेगा 50 लाख का इनाम

Cattle Fair

Cattle Fair

दादरी। ग्रामीणों के बीच पशुपालन आमदनी का सबसे बढ़िया स्रोत उभरकर सामने आया है। विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सरकार ग्रामीणों को इससे जुड़े व्यवसायों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं। नेशनल लाइव स्टॉक मिशन के तहत डेयरी खोलने पर किसानों को बंपर सब्सिडी भी दी जाती है। किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए हरियाणा के भिवानी में पशुमेला (Cattle Fair ) का आयोजन किया जा रहा है।

पशुपालकों को 50 लाख रुपये तक का इनाम

पशुपालन विभाग द्वारा हरियाणा चरखी दादरी में 11 से 13 मार्च तक 39वां प्रदेश स्तरीय पशु मेला (Cattle Fair ) आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान पशुओं से जुड़े तकरीबन 50 प्रतियोगिताएं कराए जाएंगे। इस पर पशुपालकों को 50 लाख रुपये तक के इनाम दिए जाएंगे। दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाले पशुपालकों को भी लाखों के इनाम दिए जाएंगे।

ऊंटों, घोड़ों के शानदार करतब भी दिखाए जाएंगे

पशु-प्रदर्शनी के दौरान गाय, भैंस, बैल, खागड़, भेड़, बकरी, मेंढ़े, ऊंट, घोड़े, सूअर व गधों, मुर्राह नस्ल, हरियाणा नस्ल, साहीवाल व विदेशी गायों की करीब 50 प्रकार की प्रतियोगिता करवाई जाएंगी।

इस प्रेग्नेंट एक्ट्रेस को सतीश कौशिक ने किया था शादी के लिए प्रपोज

पशु मेले में ऊंटों, घोड़ों के शानदार करतब भी दिखाए जाएंगे। मेले में पशुओं की रैंप पर वॉक भी देखने को मिलेगी। इस दौरान मेले में उत्तम नस्ल के पशु शामिल होंगे। मेले में शामिल होने वाले पशु मालिकों के लिए रहने और भोजन की व्यवस्था भी रहेगी।

Exit mobile version