उत्तर प्रदेश में कोरोना के केस लगातार गिर रहे हैं। वहीं, रिकवरी रेट सौ फीसदी के करीब पहुंच चुकी है। रविवार को प्रदेश में बीते 24 घंटे 1908 पाजिटिव केस सामने आए हैं। जबकि, 6713 मरीज डिस्चार्ज होकर घर जा चुके हैं। यह जानकारी अपर मुख्य सचिव, सूचना नवनीत सहगल ने दी।
श्री सहगल ने कहा कि थ्री-टी फार्मूले ट्रेस, टेस्ट, ट्रीट ने प्रदेश में कोरोना की रफ्तार पर लगाम लगा दिया है। 03 लाख 40 हजार टेस्ट के बावजूद पिछले 24 घंटे में सिर्फ 1908 पाजिटिव केस मिले हैं।
इस प्रदेश में जारी हुई कोरोना कर्फ्यू की नई गाइडलाइन, इन जिलों में नहीं मिलेगी छूट
उन्होंने कहा कि प्रदेश में रिकवरी रेट 96.4 प्रतिशत पहुंच गया है। यहां कुल सक्रिय केस 41 हजार 214 है। संक्रमित मरीजों का दर गिरकर 3.4 प्रतिशत हो गया है। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 4 करोड़ 90 लाख 96 हजार 625 टेस्ट किये जा चुके हैं। वहीं, बीते 24 घंटे में कुल 496 मीट्रिक टन ऑक्सीजन वितरित हुआ है।