कोलकाता। पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी इलाके के मैनगुड़ी में बीकानेर एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। हादसे में कई सवारियों के घायल होने की खबर है।
गाड़ी के चार से पांच डिब्बे पटरी से उतरे हैं। यह ट्रेन बिहार के पटना से असम के गुवाहाटी जा रही थी। इसी बीच मैनागुड़ी पार करते समय यह हादसा हुआ।
Guwahati-Bikaner Express 15633 (up) derailed at about 5 pm this evening. Details awaited pic.twitter.com/It93WwAsu8
— ANI (@ANI) January 13, 2022
हावड़ा-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस में लूट की योजना विफल, भारी मात्रा में हथियार बरामद
सूचना मिलते ही रेलवे समेत प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
हादसे के शिकार लोगों को ट्रेन की बोगियों से निकालने के बाद स्थानीय अस्पताल भेजा जा रहा है।