Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

22.55 लाख कीमत के साबुन से लोड ट्रक करने वाले 4 गिरफ्तार

arrested

arrested

हमीरपुर। फर्जी कागजातों और ड्राइविंग लाइसेंस के सहारे सुमेरपुर की एक फैक्ट्री से साबुन से लोड करने के बाद गायब किए गए ट्रक की बरामदगी करने के साथ ही पुलिस ने इस शातिर चोरी को अंजाम देने वाले गिरोह के चार चोरों को गिरफ्तार (Arrested) किया है। चोरी किए गए माल को बेचे जाने की योजना थी। पुलिस ने शत-प्रतिशत माल की बरामदगी करने का दावा किया है।

एएसपी अनूप कुमार ने मंगलवार को रिजर्व पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता में बताया कि 24 अप्रैल को कानपुर के किदवई नगर निवासी ट्रांसपोर्ट इंडिया के ब्रांच मैनेजर रमेश मिश्रा ने थाना सुमेरपुर में सूचना दी कि 15 अप्रैल को ट्रक नं.यूपी 79 टी-1392 को हिन्दुस्तान लीवर सुमेरपुर से 1915 गत्ते साबुन को लोड करके हाजीपुर (बिहार) के लिए भेजा गया था।

माल 18 अप्रैल को पहुंचना था परन्तु 24 अप्रैल तक ट्रक गन्तव्य स्थान तक नहीं पहुंचा है। जालसाजी करके ट्रक एवं उसमें लदे संपूर्ण माल को चोरी कर ली गई है। सुमेरपुर थाने में मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू की गई।

थानाध्यक्ष सुमेरपुर दुर्गविजय सिंह ने अपनी टीम के उपनिरीक्षक रामबाबू यादव, हेड कांस्टेबल आरिफ खान, कांस्टेबल विकास मिश्रा, नवीन कुमार और सुरेंद्र मिश्रा की टीम के साथ चोरी ट्रक को संपूर्ण माल सहित कुरारा से पहले पतारा मोड़ के पास से बरामद कर लिया।

एएसपी ने बताया कि ट्रक चालक सहित 4 अभियुक्तों तनु उर्फ सुखेंद्र सिंह निवासी ग्राम पासी खेड़ा थाना साढ़ जनपद कानपुर नगर, अभिषेक सिंह यादव निवासी ग्राम हरचरन का पुरवा चौरा थाना भोगनीपुर जिला कानपुर देहात, मलखान निवासी ग्राम लाल बकसरा थाना बकेवर जिला फतेहपुर व जयप्रकाश गुप्ता निवासी ग्राम परेवा थाना सैयदराजा जिला चंदौली को गिरफ्तार (Arrested) किया गया।

एएसपी ने बताया कि इस घटना को बड़े ही शातिर तरीके से अंजाम दिया गया। गिरफ्तार शातिर चोर गिरोह के सदस्य हैं। ट्रक के कागजात से लेकर ड्राइवर का लाइसेंस सब फर्जी था। उन्होंने कहा कि ट्रक भी चोरी का हो सकता है, इसकी जांच की जा रही है। उक्त लोग माल को बेचने की तैयारी में थे। पुलिस ने शत-प्रतिशत माल की बरामदगी की है। साबुनों की कीमत 22.55 लाख रुपए है। जबकि ट्रक की कीमत 40 लाख रुपए है।

Exit mobile version