आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के थाना खंदौली क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे गोल चक्कर के मैदान में भरे पानी में मस्ती कर रहे चार बच्चे डूब(Drowned) गए। दो बच्चों की मौत हो गई। उनके शव निकाल लिए गए हैं। सूचना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस। दो अन्य बच्चों की तलाश जारी है।
मैदान में भरे पानी में डूबे 4 बच्चे, दो की मौत; दो की तलाश

43 people died due to drowning during Jitiya bath