Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सुप्रीम कोर्ट में ब्लास्ट से हिली इमारत, मची अफरा तफरी ; 4 लोग घायल

4 injured in cylinder blast at Supreme Court

4 injured in cylinder blast at Supreme Court

पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट की बेसमेंट में मंगलवार को एक गैस सिलेंडर फट गया। सिलेंडर के फटने से चार लोग घायल हो गए। शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, विस्फोट (Blast) उस समय हुआ जब इमारत के सेंट्रल एसी सिस्टम की मरम्मत का काम चल रहा था।

धमाके से सुप्रीम कोर्ट की इमारत हिल गई और अफरातफरी मच गई। वकील, जजों के स्टाफ और अन्य कर्मचारी तुरंत सिलेंडर फटने की आवाज सुनकर कोर्ट से बाहर निकल आए। लोगों के बीच दहशत मच गई।

तेज आवाज वाले इस विस्फोट (Blast) की गूंज कई दूर तक सुनाई दी। कुछ ही मिनटों में रेस्क्यू टीम और सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंच गए। घायल कर्मचारी, जो एसी प्लांट के पास काम कर रहे थे, उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाका इतना तेज था कि उसकी आवाज आसपास के इलाकों तक सुनी गई और कुछ समय के लिए बेसमेंट में चारों तरफ धुआं भर गया।अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट के सही कारणों की पुष्टि तकनीकी जांच के बाद होगी, लेकिन शुरुआती संकेतों के अनुसार एसी यूनिट में गैस लीकेज इसकी वजह हो सकती है।

हालांकि, सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद सुप्रीम कोर्ट में सामान्य कामकाज फिर से शुरू हो गया, इमारत को कोई बड़ा ढांचा संबंधी नुकसान नहीं हुआ।

Exit mobile version