Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

accident

unnao road accident

उन्नाव। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस (Lucknow-Agra Expressway) वे पर सुबह-सुबह दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident) हो। एक ट्रक चालक को नींद आ गई ट्रक तेज गति होने के कारण एक्सप्रेस वे की दूसरी लेन में चला गया अचानक दूसरी लेन में आने से एक सफारी की ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें सफारी सवार 6 लोग शादी समारोह में बिहार जा रहा थे। हादसे (Accident) में परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जिसमें पति-पत्नी दो भतीजी शामिल थी । वहीं भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसे की सूचना मिलते ही हसनगंज पुलिस आगरा एक्सप्रेस वे के अफसर मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस बुलाकर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। जहां चार लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। जिसके बाद पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की सूचना परिजनों को दे दी गई है, खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।

दरअसल यह सड़क हादसा हसनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा एक्सप्रेसवे किलोमीटर 278.9 पर हुआ है। बिहार के रहने वाले अखिलेश मिश्रा परिवार के साथ जयपुर से बिहार के सीवान अपने छोटे भाई के शादी समारोह में जा रहे थे। देर रात जयपुर से निकले थे और आगरा एक्सप्रेस वे के रास्ते सिवान जा रहे थे। इसी दौरान उन्नाव के हसनगंज क्षेत्र में आगरा एक्सप्रेस वे की दूसरी तरफ एक कंटेनर NL01AE7815 जा रहा था। कंटेनर चालक को झपकी आने से कंटेनर अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में चला गया जिससे तेज रफ्तार सफारी कंटेनर से जा भिड़ी, जिसमें सफारी सवार 6 लोगों में से चार लोगों की मौके पर मौत हो गई।

घर में सो रही मां-बेटी की धारदार हथियार से हत्या

अखिलेश मिश्रा 40 वर्ष अखिलेश मिश्रा की पत्नी बबीता मिश्रा 36 वर्ष व भतीजी प्रियांशी 12 वर्ष और ज्योति 12 वर्ष की मौत हो गई। वहीं मिश्रा के भाई संतोष मिश्रा गंभीर रूप से जख्मी हो गए और साथ में आए मित्र रूपम गुप्ता बाल-बाल बच गए। सूचना मिलते ही हसनगंज थाना प्रभारी अखिलेश चंद्र पांडे मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए लोक बंधु हॉस्पिटल भेजा। सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिजनों को सूचना दे दी गई है।

वहीं घटना स्थल पर गाड़ियों को क्रेन की मदद से हटाया गया और व्यवस्था सुचारू रूप से शुरू की गई। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है। जयपुर से परिवार के लोग उन्नाव की तरफ निकल चुके हैं परिवार के सदस्य आने के बाद ही पोस्टमार्टम किया जाएगा।

Exit mobile version