Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

फुटबॉल स्टेडियम में मची भगदड़ में 4 की मौत, 40 साल बाद हो रहा था इंटरनेशनल मैच

football stadium

4 killed in stampede at football stadium

बगदाद। इराक के फुटबॉल स्टेडियम (Football Stadium) में गुरुवार को भगदड़ मचने से 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 80 लोग घायल हो गए। घटना इराक में 4 दशक बाद हो रहे इंटरनेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल के दौरान हुई। जब मैच देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग बसरा स्टेडियम (Basra Stadium) और उसके आस-पास के इलाके में इकट्ठा हो गए थे।

इराक की फुटबॉल फडरेशन ने बताया कि फाइनल की 90% टिकट काफी पहले ही बिक गई थीं। जिससे हजारों किलोमीटर दूर से मैच देखने आए लोगों का गुस्सा फूट गया। फुटबॉल फैन नाराज होकर स्टेडियम के बाहर जुटना शुरू हो गए जिसके बाद इतनी भीड़ हो गई कि भगदड़ मचने लगी।

65 हजार से ज्यादा लोग मैच देखने जुटे

अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक बसरा इंटरनेशनल स्टेडियम की कैपिसिटी 65 हजार लोगों की है। हालांकि गुरुवार को अरेबियन गल्फ कप का फाइनल मैच देखने के लिए 65 हजार से कहीं ज्यादा लोग जुट गए थे। इतनी तादाद में लोगों को जुटता हुआ देख स्टेडियम के सभी गेट बंद कर दिए गए थे।

वैश्विक आतंकी घोषित होने पर मक्की के हाथ-पांव फूले, वीडियो जारी कर कही ये बात

भगदड़ रोकने के लिए रास्ते बंद किए

बसरा में हालात इतने खराब गए थे कि फुटबॉल फैन्स को रोकने के लिए स्टेडियम तक जाने वाले सभी रास्तों को 15 किलो मीटर तक बंद कर दिया था। लोग स्टेडियम तक न आएं इसके लिए बसरा शहर में जगह-जगह टीवी इंस्टॉल किए गए। भीड़ को वापस लौटने के लिए मंत्रियों से लेकर सेना तक ने अपील की लेकिन लोगों ने उनकी एक न सुनी और भीड़ जमा होती रही।

Exit mobile version