श्रीनगर। कश्मीर घाटी में लगातार दूसरे दिन भी सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। शोपियां में अम्सिपोरा गांव में जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चार आतंकवादियों को मार गिराया है। और आतंकवादियों की मौजूदकी की आशंका के चलते इलाके में सर्च आॅपरेशन जारी है।जिला प्रशासन ने इंटरनेट सेवा को फिलहाल बंद कर दिया है।
पुलिस की एक संयुक्त टीम, सेना की 62 आरआर और सीआरपीएफ ने क्षेत्र में आतंकवादियों की उपस्थिति के बारे में विशेष सूचना मिलने पर सुबह तड़के सर्च ऑपरेशन चलाया था। अपने आप को घिरता देख आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। हालांकि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा परंतु उन्होंने इसे अनसुना करते हुए गोलीबारी जारी रखी।
राजस्थान में भाजपा के महेश जोशी-सुरजेवाला के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
जवाबी कार्रवाई में पहले एक घंटे के भीतर ही सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया था। इसके बाद जब काफी देर तक गोलीबारी नहीं हुई तो सुरक्षाबलों ने मारे गए आतंकवादियों के शवों को अपने कब्जे में लेने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया। परंतु इस दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने एक बार फिर गोलीबारी शुरू कर दी। सुबह से जारी इस मुठभेड़ में अब तक चार आतंकवादियों को मार गिराया गया है।
पिछले दो दिनों के भीतर सुरक्षाबलों ने कश्मीर में सात आतंकवादियों को ढेर कर दिया है।गत शुक्रवार को दक्षिण कश्मीर के नागनाड़ कुलगाम में जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने सात लाख के इलामी जैश-ए-मोहम्मद के पाकिस्तानी आतंकी वलीद समेत तीन आतंकवादियों को मार गिराया था। वलीद आइईडी विशेषज्ञ माना जाता था।