फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ व एसओजी पुलिस टीम ने शनिवार की रात नकबजनी कर चोरी करने वाले गैंग के 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार (thieves arrested) किया है। जिनके कब्जे से दो लाख के सोने व चांदी के आभूषण एवं हजारों की नगदी बरामद की है। पुलिस ने रविवार को खुलासा कर सभी को जेल भेजा है।
पुलिस अधीक्षक नगर मुकेश चन्द्र मिश्र ने बताया कि जनपद मे कुछ दिनों से चोरी होने की सूचनायें मिल रही थी। एसएसपी ने इन पर रोक लगाने व इन घटनाओं के अंजाम देने वाले शातिर चोरों को गिरफ्तार कर घटनाओं के खुलासे के निर्देश दिये थे।
इसी क्रम में थाना रामगढ़ प्रभारी हरवेन्द्र मिश्रा व एसओजी प्रभारी रवि त्यागी ने पुलिस टीम के साथ नकबजनी कर चोरी करने वाले गैंग के 4 शातिर चोरों समीम पुत्र नासिर निवासी नूर नगर कश्मीरी गेट थाना रामगढ़, शफीक पुत्र दीनमोहम्मद निवासी वारह वीघा, थाना रामगढ़, साबिर उर्फ मुन्ना पुत्र निवासी अलदर्जी का नगला, थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस व अरमान उर्फ गट्टू पुत्र चमन खां निवासी वारह वीघा अब्बास नगर, थाना रागमढ़ को कोहिनूर रोड तिराहे वम्वा वाईपास के पास थाना रामगढ़ क्षेत्र से गिरफ्तार (thieves arrested) किया है।
पटियाला हिंसा: मास्टरमाइंड बरजिंदर सिंह गिरफ्तार
जबकि मौके से एक अभियुक्त बबलू उर्फ छोटू पुत्र हवीवखां निवासी दीदामई, थाना रामगढ़ अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी के आभूषण व 28 हजार की नकदी बरामद की है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों (thieves arrested) ने चार घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया है। इनका आपराधिक इतिहास है। फरार अभियुक्त की तलाश की जा रही है।