कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 30 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। इस चरण में 73 लाख से अधिक मतदाता 191 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।
37.06% and 40.73% voter turnout recorded till 1 pm, in the first phase of polling in Assam and West Bengal Assembly elections, respectively: Election Commission of India.
— ANI (@ANI) March 27, 2021
चुनाव आयोग ने बताया कि दोपहर 1 बजे तक 40.73 फीसदी मतदान हुआ है। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी और ममता बनर्जी ने लोगों से रिकॉर्ड मतदान की अपील की। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लोगों से कोरोना वायरस से बचाव करते हुए मतदान करने की अपील की। इस बीच, बंगाल से हिंसक झड़पों की खबरें आना शुरू हो गई हैं।
मतदान में गड़बड़ी करने को लेकर भाजपा ने टीएमसी पर पलटवार किया है। बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि अगर टीएमसी को ऐसा लगता है तो वह सीधे चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाएं।
सुवेंदु अधिकारी के भाई देवेंदु अधिकारी ने टीएमसी पर आरोप लगाया है कि रामनगर में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की गई। उन्होंने यह भी दावा किया है कि उनके गाड़ी पर भी हमला किया गया और तोड़फोड़ की गई। ड्राइवर को चोट आई है। उन्होंने कहा कि जिस वक्त गाड़ी पर हमला किया गया उस वक्त वह गाड़ी में मौजूद नहीं थे।
टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने चुनाव आयोग से शिकायत की है। उन्होंने कहा है कि कांथी उत्तर और दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में 9.13 बजे वोटिंग प्रतिशत 18.47 और 18.95 फीसदी था। चार मिनट के बाद 9.21 बजे वोटर टर्नआउट कम होकर 10.60 और 9.40 फीसदी हो गया।
पहले चरण के लिए बंगाल में 10,288 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। बंगाल में केंद्रीय पुलिस की 92 कंपनी बांकुरा, 169 पूर्वी मेदिनीपुर, 139 पश्चिम मेदिनीपुर, 186 पुरुलिया और 144 झारग्राम में तैनात की गई हैं। बंगाल की 294 सीटों में से 30 सीटों पर चुनाव हो रहा है। इन पर 191 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसमें 21 महिलाए हैं। बंगाल में पहले चरण में 73,80, 942 मतदाता मतदान करेंगे। इसमें 37,52,938 पुरुष और 36,27,949 महिलाएं शामिल हैं।