Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आतंकियों ने यात्री वाहन पर बरसाईं गोलियां, 40 लोगों की मौत

Terrorist Attack

Terrorist Attack

खैबर पख्तूनख्वा। पाकिस्तान (Pakistan) के खैबर पख्तूनख्वा प्रांंत  में आतंकी हमले (Terrorist Attack) की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि इस आतंकी हमले (Terrorist Attack) में 40 लोगों की मौत हो गई है। ये हमला खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं।

लोअर कुर्रम आतंकी हमले के कुछ चश्मदीद सामने आए हैं, जिन्होंने दिल दहला देने वाली कहानी बयां की है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आतंकियों ने घात लगाकर अंधाधुंध की। इस वजह से वाहन में सवार लोगों को संभलने का भी मौका नहीं मिला। इससे पहले लोग कुछ समझ पाते लाशों का ढेर लग चुका था।

हमला करने वालों को सजा मिलेगी: जरदारी

कुर्रम आतंकी हमले पर राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने दुख जताया है। उन्होंने कहा, बेगुनाह यात्रियों पर हमला करना बहुत ही कायरतापूर्ण और अमानवीय है। बेगुनाहों पर हमला करने वालों को सजा मिलेगी। शोक संतप्त परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं। जरदारी ने घायलों को समय पर इलाज देने और हमलावरों के खिलाफ खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

सीएम योगी ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, यूपी में टैक्स फ्री हुई फिल्म

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने भी यात्री वाहनों पर हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा कि कुर्रम जिले में निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाना बेहद कायरतापूर्ण और क्रूर है। हमले को अंजाम देने वालों को न्याय के कटघरे में खड़ा करेंगे।कानून-व्यवस्था स्थापित करना सरकार की पहली जिम्मेदारी है।

Exit mobile version