उत्तर प्रदेश की बलिया पुलिस ने कथित तौर पर पंचायत चुनाव में वितरण और बिहार में तस्करी के लिए लाई गई 40 लाख रुपये मूल्य की 960 पेटी अवैध शराब बरामद की है। इस बात की जानकारी पुलिस ने गुरुवार को दी।
इस बारे में पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि अवैध शराब की ब्रिक्री के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान बुधवार को विभिन्न स्थानों से 40 लाख रुपये मूल्य की 960 पेटी शराब बरामद की गई हैं।
पाकिस्तान की तरह अब भारत भी निरंकुश देश : राहुल गांधी
पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा ने कहा कि शराब पंचायत चुनाव में बांटने और बिहार में तस्करी के लिए लाई गई थी। बता दें कि बिहार में शराब पर प्रतिबंध लागू है। उन्होंने बताया कि गड़वार थाना के प्रभारी ने बुधवार को थाना क्षेत्र के जिगनी रेलवे क्रासिंग पर एक पिकअप से चंडीगढ़ निर्मित 230 पेटी शराब बरामद की।
पुलिस ने इसके बाद पियरिया ग्राम के एक ईट भट्ठे परिसर से चंडीगढ़ निर्मित व अरुणाचल प्रदेश में बिक्री के लिए वैध अंकित 730 पेटी अवैध देशी शराब एक कैन्टेनर व पिकअप वाहन से बरामद की थी। इसके साथ उन्होंने बताया कि पुलिस की छापेमारी के दौरान कोई तस्कर गिरफ्तार नहीं हुआ है।
इतिहास अपने को दोहराता है, एक बार फिर दांडी मार्च
पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि पुलिस एक विशेष अभियान चला रही है जिसके तहत 100 पेटी अवैध शराब पकड़वाने पर बलिया पुलिस की तरफ से एक हजार रुपये का इनाम दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि बलिया पुलिस ने अभियान चलाकर पिछले एक महीने में एक करोड़ रुपये मूल्य की 19 सौ पेटी अवैध शराब बरामद की है।