Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

 दिनदहाड़े एक फर्म से 40 लाख की लूट

loot

loot

आगरा। कोतवाली थाना क्षेत्र इलाके में शुक्रवार दोपहर एक फर्म के कर्मचारियों को बंधक बनाकर 40 लाख रुपये लूट (Loot) की वारदात सामने आयी है। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई।

कोतवाली थाना क्षेत्र के रावत पाड़ा स्थित तिवारी गली में शुक्रवार दोपहर को चार बदमाशों ने एक फर्म पर धावा बोला। कर्मचारियों को बंधक बनाने के बाद यहां से 40 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। यह फर्म किसी कुरियर कंपनी की बतायी जा रही है।

सूचना पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और आसपास के थानों की पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने घटना की जांच की और बदमाशों को पकड़ने के लिए शहर की सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी है।

इधर, एडीजी जोन राजीव कृष्ण का कहना है कि इतनी बड़ी रकम के संबंध में जांच की जा रही है कही यह रुपये हवाला का तो नहीं हैं।

Exit mobile version