Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना काल में यूपी में अकेले 40 लाख लोग वापस आए : सीएम योगी

सीएम योगी CM Yogi

सीएम योगी

लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधान परिषद में कहा कि कोरोना काल में यूपी में अकेले 40 लाख लोग वापस आए है। यूपी में एक दिन में एक लाख टेस्टिंग किया गया गया। प्रदेश में सैनिटाइजर की कमी नहीं हुई। कोविड प्रबंधन हमारे लिए नया अनुभव था, लेकिन इसके बाद भी डब्ल्यूएचओ ने हमारी तारीफ की।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तेवर समाजवादी पार्टी (सपा) पर तल्ख होते जा रहे हैं। विधान परिषद में मुख्यमंत्री के भाषण के दौरान सपा के एमएलसी नाराज़ हुए और कई शब्दों पर आपत्ति जताई। इस पर सीएम योगी ने कहा कि सपा के लोग ज्यादा गर्मी न दिखाएं, जो जिस भाषा को समझता है, उसे उसी भाषा मे समझाया जाता है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सदन में पहले अपना आचरण सुधारे, सुनने की आदत डालें सपा के लोग, सबके पेट का दर्द दूर कर दूंगा।

Exit mobile version