प्रतापगढ़। जिले की एक अदालत ने नाबालिग से कुकर्म के आरोपी को 40 साल कठोर कारावास (imprisonment) की सजा सुनायी है।
अपर सत्र न्यायाधीश एवं विशेष न्यायाधीश पॉक्सो पंकज कुमार श्रीवास्तव ने तीन साल पुराने इस मामले में गवाहों के बयान और सबूतों के आधार पर विजय पटेल नामक व्यक्ति को मंगलवार को यह सजा (imprisonment) सुनायी है।
मामला नगर कोतवाली क्षेत्र में जोगापुर गांव का है जहां 28 जून 2019 की शाम विजय पटेल ने पड़ोस के 8 साल के लड़के को टी वी देखने के लिये अपने घर बुलाया और कुकर्म किया। काफी देर बाद लड़का अपने घर पहुँचा तो माँ के पूछने पर मुहँ दबाकर कुकर्म करने की जानकारी दी।
पीड़ित की माँ ने दूसरे दिन विजय पटेल रिपोर्ट दर्ज करायी। मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने आरोपी को दोष सिद्ध पाया और फैसला सुनाया।