सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश में सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज क्षेत्र में दो वाहनों की भिड़ंत में करीब 40 जायरीन घायल हो गये।
भीड़ में फंसी ‘मस्तानी’ का किसी ने की बैग खींचने की कोशिश, वीडियो वायरल
हादसे के शिकार श्रद्धालु बलरामपुर जिले में कोतवाली नगर क्षेत्र के मिश्रौलिया फत्तेजोत गांव के निवासी हैं, जो गोरखपुर स्थित एक मजार से जियारत कर वापस आ रहे थे। बता दें कि बलरामपुर- सिद्धार्थनगर सीमावर्ती क्षेत्र बेवा चौराहे के पास मिनी ट्रक एक ट्रक से टकरा गया। इस हादसे में मिनी ट्रक में सवार जायरीन घायल हो गये जिन्हे जिला संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में छह की हालत गंभीर बनी हुयी है। जायरीनो में पुरूष और महिलाओं के अलावा बच्चे भी शामिल हैं।