Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग, बुझाने के लिए 400 दमकलकर्मी और हेलिकॉप्टर लगाए गए

कैलिफोर्निया के जंगलों में आग

कैलिफोर्निया के जंगलों में आग

वाशिंगटन। अमेरिका में कैलिफोर्निया की सैन डिएगो काउंटी के जंगलों में लगी आग 17000 एकड़ से अधिक क्षेत्रफल में फैल गयी है तथा सिर्फ तीन फीसदी क्षेत्र में आग पर काबू पाया जा सका है।

कैलिफोर्निया के वानिकी एवं अग्नि नियंत्रण विभाग ने सोमवार को यह जानकारी दी। विभाग ने ट्वीट कर कहा, ” जंगलों में लगी आग 17345 एकड़ क्षेत्रफल में फैल चुकी है और सिर्फ तीन फीसदी क्षेत्र की आग बुझायी जा सकी है।”

विभाग के अनुसार आग के कारण आठ लोगों की मौत हो चुकी है तथा 33 से अधिक संरचनाएं नष्ट हो गयी हैं।

कांग्रेस के निष्कासित नेताओं ने सोनिया को लिखी चिट्ठी, कही यह बात…..

इससे पहले विभाग ने सोमवार सुबह जानकारी दी थी कि आग ने रात भर में और 408 एकड़ क्षेत्र को चपेट में ले लिया है और अब यह कुल 10258 एकड़ में फैल चुकी है।

आग पर काबू पाने के लिए आठ एयर टैंकर तथा 10 से अधिक हेलिकॉप्टरों को लगाया गया है। साथ ही लगभग चार सौ दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे हुए हैं।

अस्थमा रोग में लाभदायक है दंडासन, जाने क्या है इसको करने का सही तरीका

विभाग ने कहा, “आज मौसम सर्द है और हल्की हवा चलने के आसार है, इसलिए आग के फैलने की रफ्तार थोड़ी कम होने की संभावना है।”

Exit mobile version