Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

400 लोगों को बनाया ईसाई, एसएसपी ऑफिस पर प्रदर्शन

Conversion

Conversion

मेरठ। जिले में 400 हिंदुओं को ईसाई (Christianity) बनाने का बड़ा मामला सामने आया है। शुक्रवार को इसके विरोध में भाजपा के महानगर मंत्री दीपक शर्मा के नेतृत्व में पीड़ित लोगों ने एसएसपी कार्यालय पर जमकर हंगामा किया। उन्होंने एसएसपी से शिकायत करके कहा कि अब अन्य लोगों पर भी हिन्दू से ईसाई (converted ) बनने का दबाव डाला जा रहा है। इसमें कार्रवाई की जाए।

भाजपा महानगर मंत्री दीपक शर्मा के नेतृत्व में शुक्रवार को ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के मंगतपुरम के लोग एसएसपी कार्यालय पहुंचे। दीपक शर्मा ने आरोप लगाया कि मंगतपुरम के लोगों को बहला-फुसला कर मतांतरण कराया जा रहा है। उन पर ईसाई बनने का दबाव डाला जा रहा है। बस्ती में अस्थायी चर्च बनाकर प्रार्थना शुरू कराई जा रही है।

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण से मिलकर मंगतपुरम के लोगों ने आरोप लगाया कि कोरोना काल के दौरान दो साल पहले ईसाई संस्था ने झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों को खाना वितरित किया था। तभी से ईसाई समाज के लोग उनके संपर्क आए गए थे।

उन्होंने लालच देकर 400 लोगों को हिन्दू से ईसाई बना दिया। अस्थायी तौर पर चर्च बनाकर उन परिवारों के बच्चों से प्रार्थना भी कराई जा रही है। अब अन्य लोगों पर भी ईसाई बनने का दबाव डाला जा रहा है।

गृहमंत्री और 15 मुख्यमंत्रियों को सीएम योगी ने भेंट किये ओडीओपी के तोहफे

लोगों ने बताया कि मंगतपुरम में बाराबंकी के लोग एक दशक से झुग्गी-झोपड़ी डालकर रहते हैं। ईसाई बना जा चुके लोगों के घरों से हिन्दू देवी-देवताओं की तस्वीरें भी उतरवा दी गई है। उन्हें देवी-देवताओं की पूजा करने से रोका जा रहा है। एसएसपी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सीओ ब्रह्मपुरी को जांच सौंप दी है। जांच के बाद इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version