कोरोना वायरस के कहर के बीच दिल्ली की तिहाड़ जेल से करीब चार हजार कैदियों को छोड़ा गया है। इतनी बड़ी तादाद में कैदियों को एक साथ छोड़े जाने से आपराधिक घटनाओं में इजाफा होने का डर सताने लगा है। इसे लेकर दिल्ली पुलिस भी अलर्ट मोड में आ गई है। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने मीटिंग कर अपराध को लेकर रणनीति पर मंथन किया है।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अनलॉक की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। तिहाड़ से चार हजार कैदियों को छोड़े जाने के कारण स्ट्रीट क्राइम बढ़ने का अंदेशा है। दिल्ली पुलिस की ओर से कहा गया है कि हमारे वरिष्ठ अधिकारियों ने अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए मीटिंग कर रणनीति बना लिया है। हम स्ट्रीट क्राइम पर फोकस करेंगे।
आज शाम देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, इन मुद्दों पर कर सकते है बात
दिल्ली पुलिस ने कहा है कि हमने बड़ी तादाद में कालाबाजारी करने वालों पर शिकंजा कसा है। यह अपने आप में रिकॉर्ड है. पुलिस ने कहा कि कालाबाजारी करने वालों पर शिकंजा कसने का हमारा अभियान जारी रहेगा। दिल्ली पुलिस ने साथ ही लोगों से भी नियमों का पालन करने की अपील की और कहा कि लोगों ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर लड़ाई लड़ी।
दिल्ली पुलिस ने किसी भी तरह की चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार रहने का दावा किया। दिल्ली पुलिस ने यह भी कहा कि दिल्ली में लॉकडाउन खत्म हुआ है, कोरोना नहीं। पुलिस ने कहा कि नियमों का पालन नहीं किए जाने की स्थिति में चालान काटा जाएगा। दिल्ली पुलिस की ओर से यह भी कहा गया है कि हमारा मकसद सिर्फ चालान काटना नहीं है। हम लोगों को जागरूक भी करेंगे।