Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी कोरोना के 4,095 नए मामले, 3.46 लाख से अधिक लोग रोगमुक्त

उत्तर प्रदेश सरकार ने दावा किया है कि राज्य में कोरोना वायरस के 26 प्रतिशत एक्टिव केसों में कमी आयी है।

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने गुरूवार को यहां बताया कि राज्य में कोरोना वायरस के एक्टिव केसों में 26 प्रतिशत की कमी आई है। उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक 50,378 कोरोना के एक्टिव मामले है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश में बुधवार को एक दिन में 1,64,787 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 1,02,63,709 सैम्पल की जांच की गयी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के संक्रमित 4,095 नये मामले आये है।

फर्रूखाबाद में 120 कोरोना पॉजिटिव मिले, संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2982 हुई

श्री प्रसाद ने बताया कि राज्य में अब तक कुल 3,46,859 लोग पूर्णतया उपचारित होकर डिस्चार्ज किये गये। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 4444 लोग उपचारित हुए। प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत अब बढ़कर 86.04 है। उन्होंने बताया कि होम आइसोलेशन में 24,135 लोग हैं। निजी चिकित्सालयों में 3634 लोग तथा सेमी पेड एल-1 प्लस में 109 लोग इलाज करा रहे है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,27,439 क्षेत्रों में 3,94,489 सर्विलांस टीमों के माध्यम से 2,57,30,773 घरों के 12,75,63,366 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।

बीजेपी नेता की प्रतिज्ञा : जब तक देश से खत्म नहीं होगा कोरोना, तब तक नहीं पहनूंगा जूते-चप्पल

उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष एक जनवरी से 30 सितम्बर तक जे0ई0 में 117 केस आयें थे, जबकि इस वर्ष 30 सितम्बर तक 56 केस आये है। इसी प्रकार पिछले वर्ष एक जनवरी से 30 सितम्बर तक ए0ई0एस0 में 1391 तथा इस वर्ष 864 केस है। पिछले वर्ष एक जनवरी से 30 सितम्बर के मध्य डेंगू में 1442 तथा इस वर्ष 212 है। पिछले वर्ष एक जनवरी से 30 सितम्बर तक मलेरिया के 15,101 तथा इस वर्ष 4687 केस है। पिछले वर्ष एक जनवरी से 30 सितम्बर तक एच-1 एन-1 के 2,043 तथा इस वर्ष 252 केस है।

Exit mobile version