Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गोरखपुर में 42 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, अभी तक 322 मरीजों की मौत

कोरोना बना रहा है अपना शिकार Corona is making its prey

कोरोना बना रहा है अपना शिकार

गोरखपुर। यूपी के गोरखपुर जिले में रविवार को 42 और कोरोना संक्रमितों की पुष्टि के बाद जिले में इनकी संख्या बढ़कर 20033 हो गयी है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिले में 42 और कोरोना संक्रमित मिले हैंं। जिले में 20033 काेरोना संक्रमितों में से अभी तक 19255 स्वस्थ्य हो चुके है जबकि 456 कोरोना सक्रिय रोगियों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है। जिले में अभी तक 322 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। उन्होंने बताया कि नये सक्रमितों में गोरखपुर के शहरी क्षेत्र के 20, ग्रामीण क्षेत्र के 17 तथा पांच अन्य शामिल हैं।

मुक्केबाज दुर्योधन सिंह नेगी करोना पॉज़िटिव, कोलंबिया एशिया अस्पताल में भर्ती

इस बीच गोरखपुर नगर निगम ने कोरोना की दूसरी लहर रोकने में फिर से जुट गया है। पूरे शहर में सोडियम हाइपोक्लोराइट के घोल का छिडकाव शुरू कर दिया है। कोरोना के इस घोल को काफी प्रभावी माना जाता है।

Exit mobile version