Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

7 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, 43 लोगों की मौत

Fire

Fire brokeout in building

कोलंबो। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में गुरुवार रात को सात मंजिला इमारत में आग (Fire) लग गयी। इस हादसे में कम से कम 43 लोगों के मारे जाने की खबर है और करीब 22 घायल बताए जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सामंत लाल सेन ने ढाका में देर रात दो बजे हादसे को लेकर मीडिया से बातचीत में कहा कि घायलों की हालत “गंभीर” है।

बांग्लादेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सामंत लाल सेन ने कहा, ‘ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) में 33 लोगों की मौत हो गई और शेख हसीना नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी में 10 लोगों की मौत हो गई। उन्होंने यह भी कहा कि दोनों स्वास्थ्य सुविधाओं में 22 लोगों का इलाज किया जा रहा है और उनकी हालत “गंभीर” है। सेन ने कहा, ‘जो लोग अब तक जिंदा बचे हैं, उनकी श्वसन प्रणाली गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गई है।’

दूसरी तरफ, डॉक्टरों का कहना है कि कुछ शव इतने ज्यादा जल चुके हैं कि उनकी पहचान करना मुश्किल है और आशंका है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। अग्निशमन सेवा के अधिकारियों के मुताबिक, आग गुरुवार रात करीब 9:50 बजे इमारत की पहली मंजिल पर एक रेस्तरां में लगी। जिसके बाद आग (Fire) तेजी से ऊपरी मंजिलों तक फैल गई, जहां कई रेस्तरां और एक कपड़े की दुकान थी। सात मंजिला इमारत से 75 लोगों को बाहर निकाला गया, जिनमें से 42 लोग बेहोश थे।

होली से पहले आम आदमी को झटका, LPG गैस सिलेंडर हुआ महंगा

अधिकारियों ने बताया कि 13 अग्निशमन सेवा इकाइयां तैनात की गईं। प्रत्यक्षदर्शियों और अधिकारियों का कहना था कि आग से बचने के लिए लोग ऊपरी मंजिलों की ओर भागे। उन्होंने बताया कि कई लोगों को अग्निशमन कर्मियों ने सीढ़ी लगाकर बचाया।

Exit mobile version