Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Akasa एयरलाइन्स में संकट के बादल, 43 पायलटों के इस्तीफे से मचा हड़कंप

Akasa Airlines

Akasa Airlines

नई दिल्ली। दिवंगत निवेशक और शेयर बाजार के बिग बुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के निवेश वाली आकासा एयरलाइंस (Akasa Airlines) पर संकट गहरा गया है। प्राइवेट सेक्टर की इस विमानन कंपनी के 43 पायलटों ने अचानक इस्तीफा दे दिया है। इसकी जानकारी खुद एयरलाइंस ने दिल्ली हाई कोर्ट को दी है। इन पायलटों के इस्तीफा देने से कंपनी संकट में है और ये बंद भी हो सकती है!

पायलटों ने पूरा नहीं किया नोटिस पीरियड

आकासा एयरलाइंस (Akasa Airlines)  का पक्ष रखते हुए वकील ने दलील दी कि जो पायलट अचानक कंपनी इस्तीफा देकर चले गए हैं, उनमें से किसी फर्स्ट ऑफिसर या फिर कैप्टन ने नोटिस पीरियड का पालन नहीं किया है। इन पदों के लिए क्रमश: 6 महीने और एक साल नोटिस पीरियड था। पायलटों के एकदम से चले जाने के कारण एयरलाइंस को सितंबर में हर दिन करीब 24 फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ रही है और इससे कंपनी को भारी घाटा हो रहा है।

रोजाना 120 उड़ानें संचालित करती है आकासा (Akasa Airlines)

एयरलाइन कंपनी की ओर से बताया गया कि अगस्त में हम करीब 600 फ्लाइट रद्द कर चुके हैं और अगर इसी तरह से पायलट एयरलाइंस छोड़कर जाते रहे तो सितंबर में भी 600 से 700 फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ सकती है। गौरतलब है कि आकासा एयरलाइंस (Akasa Airlines) विभिन्न एयर रूट्स पर रोजाना करीब 120 उड़ानें संचालित करती है। वकील की ओर से दलील दी गई कि किसी भी पायलट के कंपनी को छोड़कर अचानक जाने की स्थिति में तत्काल दूसरे की तैनाती मुश्किल होती है।

अंतिम समय में उड़ानें रद्द करनी पड़ीं

आकासा एयर (Akasa Air) में जारी संकट के बीच बुधवार को एयरलाइंस के सीईओ विनय दुबे (Akasa Air CEO Vinay Dube) ने कहा कि जब पायलटों के एक छोटे समूह ने अपने कर्तव्यों को छोड़ दिया और अपने अनिवार्य नोटिस पीरियड को पूरा किए बिना चले गए, तो इससे जुलाई और सितंबर के बीच उड़ानों में व्यवधान पैदा हुआ, जिससे अंतिम समय में हमें उड़ानें रद्द करनी पड़ीं।

नंदनी कृषक समृद्धि योजना का लाभ पाने को पांच अक्टूबर तक करें आवेदन

एयरलाइन ने अदालत से एविएशन रेगुलेटर डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) को अनिवार्य नोटिस पीरियड नियमों को लागू करने का अधिकार देने का आग्रह भी किया है। वहीं एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आकासा एयर (Akasa Air)  से निकले ये पायलट राइवल एयरलाइंस में शामिल हो गए हैं और इसीलिए आनन-पानन में बिना नोटिस पूरा किए चले गए। एयरलाइंस के अधिकारियों ने इसे चिंताजनत और अनैतिक करार दिया है।

Exit mobile version