औरैय। गांव के ही एक युवती ने दिव्यांग महिला की चेक चोरी (Fraud) करके उसके खाते से 43 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित को जब पता चला तो उसके होश उड़ गए। पीड़िता ने बैंक पहुंचकर घटना की शिकायत की। पीड़िता ने पुलिस से भी आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर रुपये दिलाने की मांग की है।
जनपद के गांव कुल्हुपुर जलोखर निवासी दिव्यांग महिला संतोष कुमारी पुत्री बाबूराम ने बताया कि उसका खाता मंडी समिति स्थित सेंट्रल बैंक में है। वह अपने गांव में अपनी मां के पास गई थी। इस दौरान गांव की ही एक युवती, जिसने उसके साथ काम भी किया है, की चेक बुक चोरी कर ली।
इसके बाद उसके फर्जी हस्ताक्षर करके उसके खाते से 43 हजार रुपये निकाल लिए। जब उसके मोबाइल पर मैसेज आया, तो उसने बैंक आकर खाता से लेनदेन बंद कराया।
लिखित शिकायती पत्र भी दिया है। पीड़िता ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोपी पर कार्रवाई के साथ उसका रुपया वापस दिलाने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर बैंक जाकर भी जांच पड़ताल की। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।