Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

स्क्रैप कारोबारी से 44 लाख की लूट

Loot

Loot

गाजियाबाद। नन्दग्राम थाना इलाके में हथियारबंद बदमाशों ने एक स्क्रैप कारोबारी से 44 लाख रुपए लूट (Loot) लिए और फरार हो गए। बदमाशों ने इस दौरान फायरिंग भी की। पुलिस उपायुक्त नगर निपुण अग्रवाल ने मंगलवार को बताया कि कस्बा मुरादनगर निवासी फरमान स्क्रैप कारोबारी है।

सोमवार रात फरमान दिल्ली में स्क्रैप बेचकर कार से मुरादनगर लौट रहा था। नंदग्राम थाना क्षेत्र में राजनगर एक्सटेंशन से भट्टा नम्बर 5 को जाने वाली रोड पर जैसे ही उसकी कार स्लो हुई तभी एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने हथियार के बल पर ओवरटेक करके कार रुकवाई।

हथियार की बट से शीशा तोड़ा और कैश से भरा बैग लूट लिया। जाते–जाते बदमाशों ने फायरिंग की और पीछा करने पर गोली मारने की धमकी दी।

फरमान के मुताबिक, बैग में 44 लाख रुपए रखे हुए थे। थाना नंदग्राम पर एफआईआर दर्ज करके घटना के खुलासे के लिए कई टीमें गठित कर दी गई हैं।

Exit mobile version