प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जिले के रिजर्व पुलिस लाइन्स में 30 जुलाई को पासिंग आउट परेड में भाग लेने वाले 44 कॉन्स्टेबल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। यह जानकरी एक अधिकारी ने दी।
परेड का आयोजन रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थित भर्ती प्रशिक्षण केंद्र में नियुक्त हुए गए कॉन्स्टेबलों के प्रशिक्षण के बाद किया गया था।
दिल्ली में भड़काऊ फोन कॉल, 15 अगस्त को बड़ी साजिश की जताई आशंका, FIR दर्ज़
परेड में शामिल होने वाले 199 कॉन्स्टेबलों को नमूनों का परीक्षण गुरुवार को रिजर्व पुलिस पर आयोजित एक विशेष कोविड-19 शिविर में किया गया।
प्रतापगढ़ के एसपी अभिषेक सिंह ने कहा कि नए नियुक्त हुए कांस्टेबलों को अपनी पोस्टिंग से पहले जांच के लिए परेड के बाद वहीं रूकने को कहा गया था। एंटीजन रैपिड टेस्ट के माध्यम 199 नमूनों का परीक्षण किया गया जिनमें से 44 पॉजिटिव पाए गए। कांस्टेबलों के अलावा, सिंह के ड्राइवर और गनर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।