उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों की जांच में 5553 लाभार्थी अपात्र मिलने के बाद सम्मान राशि की वापसी शुरू हो गई ।
जिला कृषि अधिकारी अभिनंदन सिंह ने आज यहां बताया कि किसान प्राप्त किस्तों की पूरी धनराशि सरकार के खाते में जमा कर उसके चालान की एक प्रति उप कृषि निदेशक कार्यालय इटावा में जमा करेंगे। उन्होंने बताया कि सख्ती के बाद इनमें से 4400 किसानों ने निधि में प्राप्त धनराशि वापस भी कर दी। अपात्र किसानो में 1153 ने अभी तक यह रकम नहीं लौटाई है। अब कृषि विभाग इन किसानों का पता लगाने में जुटा है। रकम जमा न करने वालों से वसूली की जाएगी।
उन्होंने बताया कि धनराशि जमा करने के लिए अपात्र किसान जनसेवा केंद्रों अथवा संबंधित ब्लाक के राजकीय कृषि बीज भंडार प्रभारी अथवा सहायक विकास अधिकारी कृषि से सहायता ले सकते हैं । जिला कृषि अधिकारी कार्यालय एवं उप कृषि निदेशक कार्यालय इटावा में तीन अगस्त 2021 तक संपर्क कर सकते हैं।
गौरतलब है कि प्रदेश में पीएम किसान सम्मान निधि पाने वाले करीब सात लाख अपात्र मिले। कृषि विभाग मिली राशि को जमा नहीं कराने वालो से वसूली करेगा।