Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

झारखंड में कोरोना के 45 मरीज हुए ठीक, एक दिन में सिर्फ 37 नये एक्टिव केस मिले

रांची. झारखंड में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से 45 मरीज ठीक हुए है और 37 नये मरीज मिले हैं जबकि इससे एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है।

लगातार 10वें दिन स्थिर रहे पेट्रोल के दाम, जानें डीजल की कीमत बढ़ी या घटी

स्वास्थ विभाग के अनुसार रांची से दो, बोकारो से नौ , देवघर से दो, धनबाद से एक, गढ़वा से एक, गुमला से दो, जामताड़ा से एक, कोडरमा से छह,लातेहार से तीन, रामगढ़ से तीन और सिमडेगा से सात मरीज मिले है। राज्य में कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है।

तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स ने लगाई 150 अंकों की छलांग

वहीं, राज्य में कुल कोविड-19 का मामला अब 346983 हो गया हैं और अबतक टोटल 11372890 सैंपल की जांच की गयी है। राज्य में कोरोना के 246 सक्रिय मामले बचे हैं। राज्य में कोरोना के 341613 मरीज अब तक ठीक हुए हैं जबकि 5124 मरीज की मौत कोरोना से हुई हैं।

Exit mobile version