उत्तर प्रदेश में कोरोना के नये मामलों का ग्राफ निरंतर झुकाव की ओर है वहीं स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या में बढोत्तरी हो रही है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले एक सप्ताह में कोविड-19 की पाॅजिटिविटी की दर में आई उल्लेखनीय कमी पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि यह एक अच्छा संकेत है, जो सिद्ध करता है कि संक्रमण को नियंत्रित करने में प्रदेश सरकार की रणनीति कारगर सिद्ध हो रही है।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में एक लाख 64 हजार 742 नमूने टेस्ट किये गये जिन्हे मिलाकर अब तक 93 लाख से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है जिसमें तीन लाख 78 हजार 533 मरीज कोरोना संक्रमित मिले है। हालांकि इनमें से तीन लाख 13 हजार 686 स्वस्थ होकर सामान्य कामकाज की ओर लौट चुके है जबकि 5450 की मौत हो गयी और 59 हजार 397 का इलाज किया जा रहा है।
संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत ने पाकिस्तान को दी बड़ी चेतावनी, खाली करो पीओके
पिछले 24 घंटे में राज्य में 4519 कोरोना के नये मामले सामने आये है वहीं 6075 मरीज स्वस्थ हो गये जबकि 84 की मृत्यु हो गयी। लखनऊ में इस दौरान 580 नये मामले मिले जबकि नौ की मृत्यु हुयी। जिले में अब तक 40 हजार 433 मरीज कोरोना से निजात पा चुके है वहीं 653 को अपनी जान गंवानी पड़ी है। जिले में फिलहाल 8954 मरीजों का उपचार किया जा रहा है जो प्रदेश के किसी अन्य जिले की तुलना में दो गुने से भी अधिक है।
सीएम योगी बोले- कृषि कानून किसानों की आमदनी को दोगुना करेगा
इस दौरान कानपुर में कोरोना के 219 नये मरीज पाये गये जबकि प्रयागराज में 291,गाजियाबाद में 239,वाराणसी में 228,नोएडा में 242,मेरठ में 207,गोरखपुर में 128,अलीगढ में 119,झांसी में 100 और लखीमपुर खीरी मे 100 मरीज मिले।