देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में रिकार्ड 45 हजार से अधिक मामले सामने आये जिससे इसके संक्रमितों की संख्या 12.38 लाख के पार हो गयी तथा इस अवधि में सर्वाधिक 1129 लोगों की मौत हुई है जिससे मृतकों की संख्या 29,861 पर पहुंच गयी है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 45,720 मामलों की पुष्टि हुई जिससे संक्रमितों की संख्या 12,38,635 हो गयी तथा इसी अवधि में मृतकों की संख्या बढ़कर 29,861 हो गयी। इस दौरान 29,557 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 7,82,607 लोग कोरोना से मुक्ति पा चुके हैं। पहली बार एक दिन में 29,557 लोग स्वस्थ हुए हैं। देश में अभी कोरोना संक्रमण के 4,26,167 सक्रिय मामले हैं।
India’s #COVID19 case tally crosses 12 lakh mark with highest single-day spike of 45,720 new cases & 1,129 deaths in the last 24 hrs
Total #COVID19 positive cases stand at 12,38,635 incl 4,26,167 active cases, 7,82,606 cured/discharged/migrated & 29,861deaths: Health Ministry pic.twitter.com/PsNwAozRT0
— ANI (@ANI) July 23, 2020
विभिन्न राज्यों में पिछले 24 घंटों के दौरान स्थिति पर नजर डालें तो सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में संंक्रमण के 10,576 नये मामले सामने आये और 280 लोगों की मौत हुई। यहां अब संक्रमितों का आंकड़ा 3,37,607 और मृतकों की संख्या 12,556 है, वहीं 1,87,769 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।
संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर स्थित तमिलनाडु में इस दौरान 5849 नये मामले सामने आये और 518 लोगों की मौत हुई जिससे संक्रमितों की संख्या 1,86,492 और मृतकों का आंकड़ा 3,144 हो गया है। राज्य में 1,31,583 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।