बीजिंग। चीन में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 46 नए मामले और 68 बिना लक्षण वाले वाहकों के मामले सामने आए हैं।
देश के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने रविवार को यह जानकारी दी। शनिवार को 34 नए मामले और 74 बिना लक्षण वाले वाहकों के मामले सामने आए थे।
सोनू निगम बोले- अगर महेश भट्ट ने उन्हें चप्पल फेककर मारी तो वह सच बोल रही होंगी
आयोग के अनुसार स्वायत्त क्षेत्र शिंजियांग उइगर में 22 मामले, लिआओनिंग प्रांत में 13 मामले सामने आए है जबकि 11 मामले बाहर से आए लोगों हैं। चीन में कोरोना के पुष्ट मामलों की संख्या 83,830 है और अभी तक 4,634 लोगों की मौत हो चुकी है।